स्टेट बैंक में किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

स्टेट बैंक में किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन











जौनपुर। निज संवाददाताप्रशासन के साथ साथ जिले के बैंक प्रबंधन पूरे प्रयास में है कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो। इसके बाद भी ग्राहक मानते ही नहीं हैं। बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एकदम अलग व्यवस्था दिखी। धूप से बचने के लिए बाहर ग्राहकों के लिए टेंट लगाकर उसमें सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से कुर्सियां लगाई गई थीं। ग्राहकों को दूर-दूर बैठाया गया था। उनका काम पूछकर पहले पानी पिलाया जा रहा था। इसके बाद बारी आने पर हर ग्राहक को बैंक के अंदर भेजा जा रहा था। इस पूरे काम की मानिटरिंग खुद शाखा प्रबंधक अभय श्रीवास्तव कर रहे थे। उनके साथ इंदर कुमार भी पुलिस फोर्स व गॉर्ड की मदद कर रहे थे। हिसं केराकत के अनुसार केराकत तहसील कार्यालय के ठीक सामने स्थित महामृत्युंजय गैस एजेंसी पर बुधवार को भीड़ उमड़ पड़ी। शिकायत है कि संचालक ने न तो एक दूसरे से डिस्टेंस रखने का कोई उपाय किया था न ही हैंडवॉश और सेनेटाइजर रखा था। इस दौरान यूनियन बैंक और स्टेट बैंक की भी थी। जनधन खाते में आए पैसे को निकालने वालों की बेहिसाब भीड़ थी। बैंक मैनेजर की ओर से भीड़ के डिस्टेंसिंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। केराकत तहसील बार के एडवोकेट अनिल कुमार गांगुली ने बुधवार को तीनों ही संस्थाओं की न केवल स्थानीय प्रशासन से शिकायत की बल्कि मुख्यमंत्री और यूनियन बैंक के और स्टेट बैंक के ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत की। जानकारी के मुताबिक शिकायत की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने महामृत्युंजय गैस एजेंसी के संचालक को फटकार लगाई।














  •  

  •  

  •  

  •